अगस्त 2025 ई. || कुप्पाघाट, मनियारपुर, सहरसा, महर्षि मेँहीँ मठ, हरिद्वार इत्यादि के सत्संग ध्यान कार्यक्रम
अगस्त 2025 ई. के सत्संग ध्यानाभ्यास कार्यक्रम
प्रभु प्रेमियों ! संतमत सत्संग के सभी प्रमुख प्रचारकों के 2025 ई. के अगस्त माह में होने वाले निम्नलिखित महत्वपूर्ण सत्संग ध्यानाभ्यास कार्यक्रम की जानकारी इंटरनेट, वाट्सऐप एवं अन्य साधनों से प्राप्त हुई है। जिन विज्ञापनों में फोन नंबर नहीं दिया गया है उस कार्यक्रम की सही-सही जानकारी की गारंटी हम नहीं देते हैं। अतः किसी भी कार्यक्रम की सही होने की गारंटी विज्ञापन में दिए गए फोन नंबर से ही प्राप्त करना चाहिए। इन कार्यक्रमों की वर्तमान स्थिति की जानकारी के लिए विज्ञापन में दिये गए फोन नंबर पर सम्पर्क करके प्राप्त कर ले।
![]() |
17 अगस्त को यूपी में सत्संग |
|
|
|
![]() |
20 से 27 अगस्त 25 को ध्यान |
|
![]() |
17 एवं 18 अगस्त को छपरा में सत्संग |
|
|
![]() |
आश्रम में झंडोतोलन का कार्यक्रम |
 |
|
![]() |
21 अगस्त 2025 को फतेहगढ़ में सत्संग |
|
|
|
|
|
|
|
|
|
![]() |
जन्मदिन के अवसर पर सत्संग |
प्रभु प्रेमियों ! आप सभी सत्संगियों से विनम्र निवेदन है कि एकता का परिचय देते हुए आप अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले सभी तरह के संतमत सत्संग एवं ध्यानाभ्यास कार्यक्रम की जानकारी की सूचना हमारे वाट्सएप नंबर 7547006282 पर मैसेज के रूप में (पूरी जानकारी के साथ जैसा कि उपरोक्त कार्यक्रमों में वर्णित है) भेज दें। इससे आपके कार्यक्रम का प्रचार इंटरनेट के द्वारा हो जाएगा और ज्यादा-से-ज्यादा लोग आपके कार्यक्रम से लाभ ले सकेंगे। जय गुरु महाराज🙏🙏🙏
सभी सत्संगियों से नम्रता पूर्वक कहना है कि जिनको भी अपने क्षेत्र के ध्यानाभ्यास और सत्संग कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रचार करवाना है, तो वे हमारे व्हाट्सएप नंबर 7547006282 पर मैसेज रूप में ही करें, फोन ना करे ंं। फोन करने से मोक्षपर्यंत ध्यानाभ्यास कार्यक्रम में बाधा होता है। जय गुरु महाराज🙏🙏।
नोट- अगर आप अपने कार्यक्रम को स्मारिका के रूप में इंटरनेट के माध्यम से जब चाहे तब देखना चाहते हैं, तो जिस तरह से स्मारिका में सभी बातें आप लोग छपवाते हैं, ठीक उसी तरह से सारा मैटर जो आप हमें भेजेंगे उसे हम उसी तरह से वेबसाइट पर डाल देंगे, जिससे आप किसी भी समय उसका जानकारी गूगल या अन्य सर्च इंजन से प्राप्त कर सकते हैं। उस कार्यक्रम के बारे में यह एक ऐतिहासिक पोस्ट हो जाएगा । आप हमें उपरोक्त व्हाट्सएप नंबर पर सारा मैटर भेजें और ₹500/- या इससे अधिक का सहयोग राशि भी भेजेंगे ( किसी भी तरह का सहयोग राशि भेजने के लिए नंबर 8789227838 है) तो आपका यह काम एक स्पेशल पोस्ट के रूप में कर दिया जाएगा । जिसे आप इंटरनेट पर कभी भी सर्च करके देख सकते हैं किसी को भी शेयर कर सकते हैं यह आपका एक इतिहास रूप में उस कार्यक्रम में जो उपदेश हुआ है उसका लाभ सभी कोई कभी भी ले सकेंगे।
आपके द्वारा दिया गया सहयोग राशि से मोक्ष पर्यंत ध्यान अभ्यास और सत्संग ध्यान कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार में खर्च होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
आप अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी के बारे में टिप्पणी कर सकते हैं