जुलाई 2025 ई. || कुप्पाघाट, मनियारपुर, सहरसा, महर्षि मेँहीँ मठ, हरिद्वार इत्यादि के सत्संग ध्यान कार्यक्रम
जुलाई 2025 ई. के सत्संग ध्यानाभ्यास कार्यक्रम
प्रभु प्रेमियों ! संतमत सत्संग के सभी प्रमुख प्रचारकों के 2025 ई. के जुलाई माह में होने वाले निम्नलिखित महत्वपूर्ण सत्संग ध्यानाभ्यास कार्यक्रम की जानकारी इंटरनेट, वाट्सऐप एवं अन्य साधनों से प्राप्त हुई है। इन कार्यक्रमों की वर्तमान स्थिति की जानकारी के लिए विज्ञापन में दिये गए फोन नंबर पर सम्पर्क करके प्राप्त कर ले। जिन विज्ञापनों में फोन नंबर नहीं दिया गया है उस कार्यक्रम की सही-सही जानकारी की गारंटी हम नहीं देते हैं। अतः किसी भी कार्यक्रम की सही होने की गारंटी विज्ञापन में दिए गए फोन नंबर से ही प्राप्त करना चाहिए।
|
प्रभु प्रेमियों ! आप सभी सत्संगियों से विनम्र निवेदन है कि एकता का परिचय देते हुए आप अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले सभी तरह के संतमत सत्संग एवं ध्यानाभ्यास कार्यक्रम की जानकारी की सूचना हमारे वाट्सएप नंबर 7547006282 पर मैसेज में (पूरी जानकारी के साथ जैसा कि उपरोक्त कार्यक्रम में वर्णित है) भेज दें। इससे आपके कार्यक्रम का प्रचार इंटरनेट के द्वारा हो जाएगा और ज्यादा-से-ज्यादा लोग आपके कार्यक्रम से लाभ ले सकेंगे। जय गुरु महाराज🙏🙏🙏
सभी सत्संगियों से नम्रता पूर्वक कहना है कि जिनको भी अपने क्षेत्र के ध्यानाभ्यास और सत्संग कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रचार करवाना है, तो वे हमारे व्हाट्सएप नंबर 7547006282 पर मैसेज रूप में ही करें, फोन ना करे ंं। फोन करने से मोक्षपर्यंत ध्यानाभ्यास कार्यक्रम में बाधा होता है। जय गुरु महाराज🙏🙏।

कोई टिप्पणी नहीं:
आप अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी के बारे में टिप्पणी कर सकते हैं