Mōkṣa paryanta dhyānābhyāsa kāryakrama
प्रभु प्रेमियों ! संत महापुरुषों का कहना है कि मनुष्य जीवन की सार्थकता है ईश्वर भक्ति करने में, मोक्षकी प्राप्ति करने में, आवागमन के चक्कर को खत्म करने में। इसके लिए जो उपाय उन्होंने बताया है वह है ध्यानाभ्यास। इसलिए मोक्ष प्राप्ति तक ध्यानाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। जो लगातार 2014 ई. से चलाया जा रहा है।
![]() |
ध्यानाभ्यास करते हुए महापुरुष |
मोक्षपर्यन्त ध्यानाभ्यास कार्यक्रम उपयोगिता
आदरणीय साधक बंधुओं ! आजकल त्रै दिवसीय, सप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक और अन्य तरह के सत्संग और ध्यानाभ्यास के कार्यक्रम होते रहते हैं और हमलोग उसमें भाग लेते रहते हैं। इन आयोजनों में भाग लेने में सांसारिक और पारमार्थिक लाभ से लाभान्वित होतें है और संतों का हार्दिक उदगार होता है कि आप यहाँ जो पारमार्थिक लाभ उठाये है इसे बरकरार रखना है। अपने घर पर या आप जहाँ जिस जगह है वहाँ हर हालत में इसका एक छोर अवश्य पकड़े रहेंगे तो एक दिन यह आपको मोक्ष प्राप्त कराकर परम सुखी बना देगा। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सत्संग ध्यान यूट्यूब चैनल, सत्संग ध्यान वेवसाईट और सत्संग ध्यान स्टोर के माध्यम से मोक्षपर्यन्त ध्यानाभ्यास कार्यक्रम को स्वावलम्बी सिस्टम से चलाया जा रहा है। इस प्रकार संतों की उपरोक्त प्रेरणा को बरकरार रखने में यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है। निम्नलिखित कार्यक्रम का प्रसारण सत्संग ध्यान यूट्यूब चैनल रोजाना किया जाता है। आप इससे लाभ ले सकते है। इस कार्यक्रम का दैनिक कार्यक्रम निम्नलिखित हैं--
जय गुरु महाराज ! सभी धर्म प्रेमियों से विनम्र निवेदन है कि आप अपने क्षेत्र में होने वाले सभी तरह के संतमत सत्संग एवं ध्यानाभ्यास कार्यक्रम की जानकारी की सूचना हमारे वाट्सएप नंबर 7547006282 पर मैसेजरूप में (पूरी जानकारी के साथ जैसा कि उपरोक्त कार्यक्रम में वर्णित है) सेंड कर दें। इससे आपके कार्यक्रम का प्रचार आपके क्षेत्र एवं इंटरनेट के द्वारा हो जाएगा और ज्यादा-से-ज्यादा लोग आपके कार्यक्रम से लाभ ले सकेंगे। जय गुरु महाराज🙏🙏🙏
मोक्षपर्यन्त ध्यानाभ्यास कार्यक्रम की जानकारी एवं अन्य बातेंMeditation program till Moksha
Reviewed by सत्संग ध्यान
on
6:49 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं:
आप अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी के बारे में टिप्पणी कर सकते हैं