महर्षि मेँहीँ आश्रम, दुमका, पुसारो के सत्संग कार्यक्रम--
|
नवम्बर माह में दुमका नगर में संतमत सत्संग का कार्यक्रम सूची:-
दिनांक -05/ 11/23
माह के प्रथम रविवार को श्री ओमप्रकाश पंडित जी के आवास पर संतमत सत्संग होगा।
दिनांक - 12/11/23
माह के दूसरे रविवार का सत्संग संतमत सत्संग आश्रम रसिकपुर में सत्संग होगा।
दिनांक -19/11/23
माह के तीसरे रविवार का सत्संग संत में सत्संग भवन में सत्संग होगा।
दिनांक -26/11/23
माह के चौथे रविवार का सत्संग महर्षि मेंहि आश्रम पुसारों में सत्संग होगा।
दिनांक -29/11/23
श्री अशोक कुमार मंडल जी के आवास पर संतमत सत्संग होगा।
जय गुरु महाराज 👏👏
🌺 *आवश्यक सूचना* 🌺
**** श्री सदगुरू नमः ***
*गुरु महाराज की असीम कृपा से*
हर साल की भांति इस साल भी सप्त ध्यान साधना शिविर का आयोजन महर्षि मेंही आश्रम पुसारो में होने जा रहा है ।
दिनांक - 25/12/23 (दिसम्बर )
से
31/12/23 (दिसम्बर )तक।
स्थान - महर्षि मेंही आश्रम पुसारो (झारखंड की उपराजधानी ), दुमका।
अतः आप सभी सत्संग प्रेमियों से सादर अनुरोध है कि संतमत सत्संग में पहुंचकर कर तन, मन एवं धन से सहयोग करें एवं साधु- महात्माओं का दर्शन कर अपने मानव जीवन को सफल बनाए।
जय गुरु महाराज 👏👏*
*गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।*
*गुरु साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नम:।
➡ *इस पुनीत पावन सुअवसर पर साधु महात्माओं तथा विद्वानों पदार्पण का होने जा रहा है! इस पावन महाज्ञान समारोह में एक से बढ़ कर एक प्रवचन कर्ता आ रहें हैं। अतः आप सभी सत्संगप्रेमी धर्मप्रेमी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।*
➡ सभी सत्संग प्रेमियों, धर्मावलंबियों से सादर निवेदन है कि आप सब इस पुनीत समारोह में सादर आमंत्रित हैं। आप सबों से विनम्र विनती है कि इस आध्यात्मिक समागम में अधिक-से-अधिक संख्या में सम्मिलित होकर संत- महात्माओं के दर्शन व मार्मिक प्रवचनों का लाभ उठावें तथा सभी सत्संगप्रेमियों से विशेष आग्रह है कि वे कृपाकर अपने आस - प्रोस के अन्य सभी सत्संगियों और मित्रों को भी इस कार्यक्रम की सूचना दें, ताकि 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2023 में होने वाले पावन महाज्ञान समारोह के लाभ से वंचित न रह जाएँ।
संपर्क नंबर- 8271557795
7765070136
9572640345
9204423085
8340505060
विशेष जानकारी पाने के लिए स्वामी अरण्यानंद भिक्षु जी महाराज से संपर्क करें।
➡ निवेदक:संतमत-सत्संग कार्यकारिणी समिति, दुमका।🙏🙏
|
दिसंबर माह में दुमका नगर का संतमत सत्संग का कार्यक्रम सूची:-
दिनांक :-03 /12 /23
श्री ओमप्रकाश पंडित जी के आवास पर माह के प्रथम रविवार का संतमत सत्संग होगा
दिनांक :-10 /12/23
संतमत सत्संग आश्रम रसिकपुर में माह के दूसरे रविवार का सत्संग होगा।
दिनांक 14/12/23
दुमका जिला के पूर्व मंत्री स्वर्ग देवेंद्र प्रसाद गुप्ता जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर संतमत सत्संग होगा।
दिनांक:- 17 /12/ 23
संतमत सत्संग भवन में माह के तीसरे रविवार का सत्संग होगा।
दिनांक -24 /12 /23
श्री देवानंद जी के आवास पर माह के चौथे रविवार का संतमत सत्संग होगा ।
दिनांक:- 31 /12 /23
महर्षि मेंहि आश्रम पुसारो में माह के पांचवें रविवार का संतमत सत्संग होगा।
जय गुरु महाराज👏👏
जनवरी 2024ई. में दुमका नगर का संतमत सत्संग का कार्यक्रम सूची:-
🌹🌺 *आवश्यक सूचना* 🌺🌹**** श्री सदगुरू नमः ***
*गुरु महाराज की असीम कृपा से*
दुमका जिला संतमत सत्संग का 31 वां वार्षिक अधिवेशन का तिथि, दिन और स्थान भी निर्धारित हो चुका है।
दिनांक - 27/01/24
एवं
28/01/24
दिन - शनिवार
एवं
रविवार
स्थान - महर्षि मेंही आश्रम पुसारो (झारखंड की उपराजधानी ), दुमका।
अतः आप सभी सत्संग प्रेमियों से सादर अनुरोध है कि संतमत सत्संग में पहुंचकर कर तन, मन एवं धन से सहयोग करें एवं साधु- महात्माओं का दर्शन कर अपने मानव जीवन को सफल बनाएं।
निवेदक:-
दुमका जिला संतमत सत्संग समिति।
जय गुरु महाराज 👏👏*
*गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।*
*गुरु साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नम:।
➡ *इस पुनीत पावन अवसर पर महर्षि मेँहीँ आश्रम, कुप्पाघाट, भागलपुर से, संतमत के वर्तमान आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज के आदेशानुसार, पूज्य स्वामी भागीरथ दास जी महाराज एवं अन्य साधु महात्माओं तथा विद्वानों पदार्पण होने जा रहा है! इस पावन महाज्ञान समारोह में एक से बढ़ कर एक प्रवचन कर्ता आ रहें हैं। अतः आप सभी सत्संगप्रेमी धर्मप्रेमी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।*
➡ सभी सत्संग प्रेमियों, धर्मावलंबियों से सादर निवेदन है कि आप सब इस पुनीत समारोह में सादर आमंत्रित हैं। आप सबों से विनम्र विनती है कि इस आध्यात्मिक समागम में अधिक-से-अधिक संख्या में सम्मिलित होकर संत- महात्माओं के दर्शन व मार्मिक प्रवचनों का लाभ उठावें तथा सभी सत्संगप्रेमियों से विशेष आग्रह है कि वे कृपाकर अपने आस - प्रोस के अन्य सभी सत्संगियों और मित्रों को भी इस कार्यक्रम की सूचना दें, ताकि 27 जनवरी एवं 28 जनवरी 2024 दिन शनिवार एवं रविवार को यानी जनवरी में होने वाले पावन महाज्ञान समारोह के लाभ से वंचित न रह जाएँ।
➡ *कार्यक्रम:-*
*शनिवार एवं रविवार
*प्रातः* 7 बजे से स्तुति-विनती, ग्रंथपाठ तथा गुरुदेव के व्यक्तित्व एवं महिमा का गुणगान, प्रवचन, आरती।
11. बजे से सामूहिक भण्डारा
*अपराह्णक़ालीन* पुनः 2 बजे से 5 बजे तक: भजन, कीर्तन, स्तुति-विनती, प्रवचन व आरती।
➡ निवेदक:संतमत-सत्संग कार्यकारिणी समिति, दुमका।🙏🙏🌹
Guru maharaj🙏 |
दिनांक -05/11/23
प्रथम पाली का संतमत सत्संग
श्रीमती ऊषा कुमारी जी के आवास पर संतमत सत्संग होगा।।
समय - प्रातः काल 7:30 बजे से 9:30 बजे तक।
स्थान -न्यू बांध पाड़ा ( जेल रोड के पीछे) दुमका ।
सम्पर्क नं -6203003359
पुनः
हर माह की भांति इस माह के प्रथम रविवार का संतमत सत्संग श्री ओमप्रकाश पंडित जी के आवास पर संतमत होगा।
समय - अपराह्न कालीन 2:30 से 4: 30 बजे तक।
स्थान - बक्सी बांध रोड,दुमका।
अतः आप सभी सत्संगी प्रेमियों से सादर अनुरोध है कि संतमत सत्संग में पहुंचकर प्रवचन श्रवण कर मानव जीवन को सफल बनाएं।
जय गुरु महाराज 👏👏
दिनांक -१२/११/२३
दिन- रविवार (दीवाली)
हर माह की भांति एवं( दीवाली के सुअवसर पर) इस माह के दूसरे रविवार को संतमत सत्संग आश्रम रसिकपुर में सत्संग होगा।
समय - अपराह्न:कालीन ०२ से ०४ बजे तक होगा।
स्थान - रेलवे स्टेशन रोड, दुमका।
जय गुरु महाराज 👏👏
🌹🌺 *आवश्यक सूचना* 🌺🌹**** श्री सदगुरू नमः ***
*गुरु महाराज की असीम कृपा से*
दुमका जिला संतमत सत्संग का 31 वां वार्षिक अधिवेशन का तिथि, दिन और स्थान भी निर्धारित हो चुका है।
दिनांक - 27/01/24
एवं
28/01/24
दिन - शनिवार
एवं
रविवार
स्थान - महर्षि मेंही आश्रम पुसारो (झारखंड की उपराजधानी ), दुमका।
अतः आप सभी सत्संग प्रेमियों से सादर अनुरोध है कि संतमत सत्संग में पहुंचकर कर तन, मन एवं धन से सहयोग करें एवं साधु- महात्माओं का दर्शन कर अपने मानव जीवन को सफल बनाएं।
निवेदक:-
दुमका जिला संतमत सत्संग समिति।
जय गुरु महाराज 👏👏*
*गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।*
*गुरु साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नम:।
➡ *इस पुनीत पावन अवसर पर महर्षि मेँहीँ आश्रम, कुप्पाघाट, भागलपुर से, संतमत के वर्तमान आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज के आदेशानुसार, पूज्य स्वामी भागीरथ दास जी महाराज एवं अन्य साधु महात्माओं तथा विद्वानों पदार्पण होने जा रहा है! इस पावन महाज्ञान समारोह में एक से बढ़ कर एक प्रवचन कर्ता आ रहें हैं। अतः आप सभी सत्संगप्रेमी धर्मप्रेमी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।*
➡ सभी सत्संग प्रेमियों, धर्मावलंबियों से सादर निवेदन है कि आप सब इस पुनीत समारोह में सादर आमंत्रित हैं। आप सबों से विनम्र विनती है कि इस आध्यात्मिक समागम में अधिक-से-अधिक संख्या में सम्मिलित होकर संत- महात्माओं के दर्शन व मार्मिक प्रवचनों का लाभ उठावें तथा सभी सत्संगप्रेमियों से विशेष आग्रह है कि वे कृपाकर अपने आस - प्रोस के अन्य सभी सत्संगियों और मित्रों को भी इस कार्यक्रम की सूचना दें, ताकि 27 जनवरी एवं 28 जनवरी 2024 दिन शनिवार एवं रविवार को यानी जनवरी में होने वाले पावन महाज्ञान समारोह के लाभ से वंचित न रह जाएँ।
➡ *कार्यक्रम:-*
*शनिवार एवं रविवार
*प्रातः* 7 बजे से स्तुति-विनती, ग्रंथपाठ तथा गुरुदेव के व्यक्तित्व एवं महिमा का गुणगान, प्रवचन, आरती।
11. बजे से सामूहिक भण्डारा
*अपराह्णक़ालीन* पुनः 2 बजे से 5 बजे तक: भजन, कीर्तन, स्तुति-विनती, प्रवचन व आरती।
➡ निवेदक:संतमत-सत्संग कार्यकारिणी समिति, दुमका।🙏🙏🌹
नवम्बर माह में दुमका नगर में संतमत सत्संग का कार्यक्रम सूची:-
दिनांक -19/11/23
माह के तीसरे रविवार का सत्संग संत में सत्संग भवन में सत्संग होगा।
दिनांक -26/11/23
माह के चौथे रविवार का सत्संग महर्षि मेंहि आश्रम पुसारों में सत्संग होगा।
दिनांक -29/11/23
श्री अशोक कुमार मंडल जी के आवास पर संतमत सत्संग होगा।
जय गुरु महाराज 👏👏
नोट- यहाँ के लोकल प्रोग्राम के लिए आप "महर्षि मेंहीं आश्रम दुमका" वाट्सएप ग्रुप में दैखना चाहिए।
नोट- यहाँ के लोकल प्रोग्राम के लिए आप "महर्षि मेंहीं आश्रम दुमका" वाट्सएप ग्रुप में दैखना चाहिए।
जय गुरु महाराज ! सभी धर्म प्रेमियों से विनम्र निवेदन है कि आप अपने क्षेत्र में होने वाले सभी तरह के संतमत सत्संग एवं ध्यानाभ्यास कार्यक्रम की जानकारी की सूचना हमारे वाट्सएप नंबर 7547006282 पर मैसेजरूप में (पूरी जानकारी के साथ जैसा कि उपरोक्त कार्यक्रम में वर्णित है) सेंड कर दें। इससे आपके कार्यक्रम का प्रचार आपके क्षेत्र एवं इंटरनेट के द्वारा हो जाएगा और ज्यादा-से-ज्यादा लोग आपके कार्यक्रम से लाभ ले सकेंगे। जय गुरु महाराज🙏🙏🙏
महर्षि मेँहीँ आश्रम, दुमका, पुसारो के सत्संग कार्यक्रम
Reviewed by सत्संग ध्यान
on
7:59 pm
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
आप अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी के बारे में टिप्पणी कर सकते हैं