Ad1

Ad2

अगस्त माह अगस्त माह 2023 ई. के ध्यानाभ्यास कार्यक्रम || सप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक और मोक्ष-पर्यंत ध्यानाभ्यास

 गस्त माह  2023 ई. के ध्यानाभ्यास कार्यक्रम

     प्रभु प्रेमियों ! संतमत सत्संग में ध्यानाभ्यास मुख्य है। 2023 ई. के अगस्त महीने में  होने वाले निम्नलिखित महत्वपूर्ण ध्यानाभ्यास कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त हुई है-


अगस्त महीने में होने वाले सत्संग कार्यक्रम, संतमत सत्संग, संतों के सत्संग कार्यक्रम
वर्षावास ध्यानाभ्यास

     महर्षि मेँहीँ धाम मनियारपुर आश्रम में( 3  जुलाई से 31 अगस्त 2023 तक)वर्षावास ध्यान शिविर चल रहा है । इस कार्यक्रम में आश्रम वासियों के अलावे सद्गृहस्थ/गृहस्थ साधु भी सम्मिलित होते जा रहे हैं । प्रधान आचार्य ब्रह्मर्षि चतुरानंद जी महाराज ने सत्संगाधिवेशनों में प्रवचन करनेवाले सभी साधु-महात्माओं को वर्षावास ध्यान-शिविर में अनिवार्यरूप से सम्मलित होने का निर्देश जारी किया है ।

     आश्रम में व्यवस्थापक के द्वारा साधकों के लिए भोजन की अलग व्यवस्था की गई है।-   --महासचिव-अ०भा०संतमत सत्संग महासभा


4 अगस्त का सत्संग,अगस्त महीने में होने वाले सत्संग कार्यक्रम, संतमत सत्संग, बुधि नाथ जी के सत्संग कार्यक्रम
4 अगस्त का सत्संग






सत्संग कार्यक्रम


*श्री सदगुरवे नमः*
*परमाराध्य संत सदगुरू महाराज की असीम कृपा से महर्षि संतसेवी ध्यान योगाश्रम, आगरपाडा,कोलकाता मे प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पक्ष-ध्यान-साधना शिविर 16.08.2023 से 30.08.2023 तक होने जा रहा है।*

*अतः आप सभी साधकों को सादर आमंत्रित करता हूँ कि अपना नामांकन निम्नलिखित सम्पर्क सूत्रों द्धारा अवश्य करें।*

*श्री प्रेमचंद परशुरामका- मंत्री-9330943225*

*श्री मनोज गुप्त-कोषाध्यक्ष-9831843645*


ध्यानाभ्यास कोलकाता अगरपारा
आगरपाडा,कोलकाता ध्यानाभ्यास

*साधकों की संख्या सीमित है।अतः स्वस्थ साधक ही अपने आवश्यकता के सामानों के साथ जल्द से जल्द नामांकन करवाने की कृपा करें।*



*निवेदक -*
*मंत्री- प्रेमचंद परशुरामका*
*जयगुरू जयगुरू जयगुरू*

*नोट ---- साधिकाओं के लिए  क्षमाप्रार्थी हैं कि हमलोग आपको सुविधाएं प्रदान नहीं कर सकते।*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻



13, 14 और 15 अगस्त को ध्यान और सत्संग कार्यक्रम, जिला सिंहभूम, बिहार
13, 14 और 15 अगस्त



अगस्त महीने में होने वाले सत्संग कार्यक्रम, संतमत सत्संग, संतों के सत्संग कार्यक्रम
ध्यानाभ्यास


अगस्त महीने में होने वाले सत्संग कार्यक्रम, संतमत सत्संग, संतों के सत्संग कार्यक्रम








     प्रभु प्रेमियों ! सभी लोगों से विनम्रता पूर्वक निवेदन है 👉 जिनको भी अपने क्षेत्र के संतमत सत्संग कार्यक्रम का चाहे ध्यानाभ्यास हो या सत्संग का कार्यक्रम हो। अगर उनको ऑनलाइन अपने कार्यक्रम का  प्रचार कराना है; तो वे हमारे व्हाट्सएप नंबर 7547006282 पर कार्यक्रम से संबंधित उपरोक्त तस्वीर जैसा  सभी जानकारी का  मैसेज कर दें, अपने प्रोग्राम का अगर कोई विज्ञापन छपाया है तो उसका फोटो या आपके पास प्रोग्राम की जो भी अधिकतम जानकारी है उसे लिखकर उसका फोटो खीचकर दोनों तरह से भेज दें। यह नि:शुल्क है। इस नंबर पर फोन ना करें । 


सत्संग कार्यक्रम
दिनांक -24/08/23

दिन - गुरुवार


 महर्षि मेंही आश्रम, पुसारो  में संतमत सत्संग का कार्यक्रम प्रातः काल 07बजे से सायं कालीन05 बजे तक होगा।


    *भंडारे का भी आयोजन होगा।*

*****************************




 दिनांक -27/08/23

माह के चौथे रविवार का संतमत सत्संग महर्षि मेंही आश्रम पुसारो में सत्संग होगा।

समय- प्रातः काल 7:00 से सायं- कालीन 5:00 बजे तक होगा।

स्थान - दुधानी रोड, ( पुसारो)दुमका।


अतः आप सभी सत्संग प्रेमी, श्रद्धालु गण से अनुरोध है कि संतमत सत्संग में पहुंचकर भजन -कीर्तन , स्तुति विनती ,प्रवचन एवं आरती में पहुंचकर अपने मानव जीवन को सफल बनाएं।




      🙏 जय गुरु महाराज 🙏


अगस्त माह अगस्त माह 2023 ई. के ध्यानाभ्यास कार्यक्रम || सप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक और मोक्ष-पर्यंत ध्यानाभ्यास अगस्त माह अगस्त माह 2023 ई. के ध्यानाभ्यास कार्यक्रम || सप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक और मोक्ष-पर्यंत ध्यानाभ्यास Reviewed by सत्संग ध्यान on 11:41 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

आप अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी के बारे में टिप्पणी कर सकते हैं

Ad

Blogger द्वारा संचालित.